राजकीय विद्यालय से अज्ञात चोरों ने गैस सिलेंडर चुराया

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 2 मार्च जिले के लसानी ग्राम पंचायत के नाड़ का चौडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से सोमवार को अज्ञात चोरों ने किचन सेट से गैस सिलेंडर चुरा लिया पास ही बने खाद्य सामग्री के कमरे का ताला भी तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन ताला नहीं टूटने से खाद्य सामग्री सलामत रही।
देवगढ़ थाना अधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि नाड का चौड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संपत लाल शर्मा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को प्रातः 10:00 बजे विद्यालय पहुंचने पर किचन शेड का ताला गायब पाया गया। किवाड़ खोलने के बाद में अंदर जब देखा तो वहां पड़ा गैस सिलेंडर गायब मिला। पास ही बने कमरे में खाद्य सामग्री रखी हुई थी लेकिन उस कमरे का ताला तोड़ने की चोरों ने कोशिश की लेकिन ताला बड़ा होने से चोरों द्वारा टूटा नहीं जिससे उसमे रखी खाद्य सामग्री सुरक्षित रही। विद्यालय से चोरों द्वारा मात्र गैस सिलेंडर चोरी की क्षेत्र में यह पहली घटना है पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान के लिए कानि अमर सिंह को लगाया है।