हादसों का सबब बनता जा रहा नगर क्षेत्र का सबसे व्यस्ततम चौराहा

,

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

जालौन,आज़ फिर से जनपद जालौन के जालौन नगर क्षेत्र में स्थित देवनगर चौराहे पर एक अनियंत्रित होकर गिट्टी से भरा हुआ ट्रक अस्थाई दुकानों में लगे टटृर तोड़ते हुए नाले में गिरा है
स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नहीं बन सका यहां गोल चक्कर
बताते चलें कि कुछ समय पहले इसी देवनगर चौराहे के निकट दो अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है
वो तो गनीमत रही कि हादसा करीब तीन बजे रात को हुआ है यदि यह हादसा दिन में हुआ होता तो निश्चित तौर पर कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ सकती थी

इस संबंध में जब मीडिया ने बस यूनियन के अध्यक्ष तथा समाजसेवियों से बात की तो उन्होंने कहा कि इन हादसों को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से की गोल चक्कर और ट्रैफिक बूथ स्थापित करने की मांग की है

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, जालौन