पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को 7 विकेट से हराया

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

उरई,जालौन के उरई स्थित इंदिरा स्टेडियम में आज पत्रकार एकादश तथा प्रशासन एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया, जहां पत्रकार एकादश अरुण के हरफनमौला खेल की बदौलत प्रशासन एकादश को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से करारी मात दी है। प्रशासन एकादश की तरफ से पत्रकार एकादश को 20 ओवरों में 122 रनों का लक्ष्य दिया गया था, जिसे पत्रकार एकादश की तरफ से 18.1 ओवर में पूरा कर लिया गया।
उरई के इंदिरा स्टेडियम में खेले गए इस मैच का शुभारंभ जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा किया गया, जिनके द्वारा सिक्का उछाला गया, जिसमें पत्रकार एकादश के कप्तान अलीम सिद्दीकी द्वारा टॉस जीता गया और उन्होंने पहले फील्डिंग का फैसला लिया, पत्रकार एकादश की तरफ से पहला ओवर अनुज कौशिक द्वारा फेंका गया, जबकि प्रशासन एकादश की तरफ से पारी की शुरुआत उरई उपजिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार तथा पीटीओ अमित द्वारा की गई, जिन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी की। प्रशासन एकादश को पहला झटका उपजिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के रूप में लगा। उन्हें पत्रकार एकादश के गेंदबाज अरुण सेंगर द्वारा बोल्ड किया गया। इसके बाद प्रशासन एकादश द्वारा धीरे धीरे रन बनाना शुरू किया गया, लेकिन इस दौरान उनके विकेट अंतराल में गिरते रहे। प्रशासन एकादश ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर पत्रकार एकादश को 122 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें डकोर बीडीओ गौरव द्वारा सर्वाधिक 33 रनों का योगदान दिया। जबकि उरई सीओ संतोष कुमार द्वारा 19 रन का योगदान दिया गया। पत्रकार एकादश की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अरुण रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि अनुज कौशिक ने 21 रन देकर एक विकेट लिया, वही राकेश ने 27 रन देकर एक विकेट प्रशासन एकादश का झटका। 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार एकादश की शुरुआत खराब रही, पहला झटका 3 रन के स्कोर पर अनुज कौशिक के रूप में गिरा, उसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे अरुण सेंगर द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए मैदान के चारों तरफ शॉर्ट हुये लगाते नाबाद 71 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके भी निकले और अपनी टीम को 18.1 ओवर में जीत दिला दी। पत्रकार एकादश को जीत दिलाने में वरुण 13 रन, शिव कुमार 9 रन और राकेश नाबाद 5 रन का भी सहयोग रहा। प्रशासन एकादश की तरफ से मनोज, प्रदीप और अरविंद द्वारा एक-एक विकेट लिया गया। इस दौरान जालौन की डीएम प्रियंका निरंजन द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि मैत्री मैच से प्रशासन और पत्रकारों के बीच संबंध अच्छे बने रहते हैं। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के मैत्री में होना आवश्यक है। अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह द्वारा विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मैच की अंपायरिंग अयूब द्वारा की गई। इस दौरान माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन के पुत्र आशु निरंजन, समाजसेवी शांति स्वरूप महेश्वरी, साथ ही जयपुरिया स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, जालौन