चंदौली- जनपद में पुलिस ने डीसीएम में छुपा कर ले जाए जा रहे प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक को किया गिरफ्तार

चंदौली- जनपद में पुलिस ने डीसीएम में छुपा कर ले जाए जा रहे प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक को किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व हाईवे से हो रहे मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम लगाने हेतु टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है उसी क्रम में चंदौली पुलिस को एक बार फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें की चंदौली पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे मार्ग पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस तथा स्वाट टीम द्वारा चंदौली के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से पहुंचकर घेराबंदी के दौरान एक डीसीएम ट्रक से छोटे-बड़े क्रेकर कार्टून के बीच PHESEDYL सिरफ व ESKUF सिरफ बोरा में रखी पैकेटों के बीच में कुल स्वराज 960 की सीमा तक दवा व 175 सीसी कफ सिरप जिसकी कीमत लगभग 40 लाखों रुपए बताई जा रही है जो अवैध रूप से परिवहन करते हुए राजस्थान के जिला भरतपुर के नदबाई थाना क्षेत्र के रतिया पट्टी अलीपुर गांव निवासी गिरधर सिंह का पुत्र नरेश कुमार नामक एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।और कार्यवाही के क्रम में पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक, क्राइम ब्रांच निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव, सदर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा, सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।