स्व. विवके कटारा (शेरू)मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ


: यंगस्टर्स इलेवन व नवाब क्लब ने जीते अपने मैच

डूंगरपुर। स्थानीय लक्ष्मण मैदान में रविवार को स्वर्गीय विवेक कटारा (शेरू) मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ। सीमलवाडा पंचायत समिति सदस्य महेंद्र भगोरा, कांग्रेस जिला महामंत्री हबीब भाई फुमती,पूर्व प्रधान लक्ष्मण कोटेड, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष शैलष चौबीसा, रणछोड़ कटारा, शंकरलाल रोत जलदाय विभाग, विकेश मोलात, प्रथम सिंह चौहान, अजय कलासुआ, राकेश डामोर, राजकुमार आहारी, कुणाल दामा आदि मौजूदगी मैच का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच यंगस्टर्स इलेवन व सारांश क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सारांश की पूरी टीम ने 18 ओवर में 93 पर ऑल आउट हो गई। इसमें भरत 22,जगदीश ने 19 व महेंद्र ने 17 रन बनाए।यंगस्टर्स इलेवन की ओर से दीपू मोची ने 3 तथा भाविक, प्रकाश,किशन व राजा को एक एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यंगस्टर्स इलेवन ने मैच को 5 विकेट शेष रहते जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। इसमें कालू व भाविक ने 32-32 रन का योगदान दिया। सारांश क्लब की ओर से जिगु को 4 व राकेश को एक विकेट की सफलता मिली। मेन ऑफ द मैच भाविक रहे। दूसरा मैच नवाब क्लब व मारुति नंदन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नवाब क्लब ने 20 ओवर में 167 रन बनाए। इसमें सावन साद ने 44 व राहुल ने 33 रन बनाए। मारुति नंदन की ओर से चिराग को 3, राजेश भोई व शुभम भोई को 2-2 तथा सुमीत भोई के 1 विकेट की सफलता मिली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मारुति नंदन की पूरी टीम मात्र 53 रन पर ढेर हो गई। मारुति नंदन के राजेश भोई 18 को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़ा नही पहुँच पाया। नवाब क्लब की ओर से दीपक व सावन को तीन तीन व रोहित को 2 विकेट की सफलता मिली। नवाब क्लब ने 116 रन से मैच को जीत लिया। मेन ऑफ द मैच दीपक रहे।