प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

उरई के विकास भवन में जिला योजना समिति की बैठक उच्चशिक्षा विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री जनपद की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही जनपद के कार्यों को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। जिसमें बिजली विभाग द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रभारी मंत्री के समक्ष शिकायत रखी गई जिस पर प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को हिदायत दी कि किसी भी किसान को परेशान न किया जाए इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई इस दौरान कृषि विभाग पशुपालन लघु एवं सीमांत किसानों को सहायता सहकारिता वन विभाग पंचायती राज शिक्षा स्वास्थ को लेकर बैठक में बजट स्वीकृत किया गया प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो विद्यालय जर्जर हो गए हैं। उनके लिए बजट स्वीकार किया गया है जिससे उनका सही से मरम्मत कराई जा सके और बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सके इस बैठक में 48 विभागों के लिए 5 अरब 40 करोड़ 69 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है, जो सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बैठक में सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा,सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, कालपी विधायक नरेंद्रपाल सिंह जादौन, माधवगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष �सुमन निरंजन, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बनाजी सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, जालौन