खेत मे चोरी से फसल काटने की शिकायत करना पड़ा महंगा ,फोड़ा सिर पीड़ित ने की शिकायत

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

कोंच जालौनकोतवाली के ग्राम भदेवरा निबासिनी शिव कांती पत्नी मुहर सिंह ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 26 फरवरी 2021 समय करीव 5 बजे शाम की है जब मै अपने खेत पर पहुंची और देखा कि ग्राम की ही राज किशोरी पत्नी धूप सिंह मेरे खेत से गेंहूँ की हरी फसल चोरी से काटकर ले जा रही थी जिसे मैने पकड़ लिया तो उक्त गाली गलौच कर फसल लेकर चली गयी जब मैने उक्त के पति धूप सिंह पुत्र अतुल एवं आशीष से फसल चोरी की बात कही तो उपरोक्त लोग क्रोधित हो गए मेरी मारपीट कर दी अतुल ने मेरे सर पर लोहे का सरिया मार दिया जिससे सर फट गया और खून निकलने लगा मेरे चिल्लाने पर मेरे पुत्र आ गए और उन्होंने मुझे अधिक पिटने से वचाया जिस पर धूप सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी पूरी फसल काट लेंगे और तुम्हें जान से मार देंगे शिवकांती ने पुलिस से उपरोक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यबाही की मांग की है

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी, जालौन