स्व. शेरू मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 28 से


डूंगरपुर। स्व विवेक कटारा (शेरू) स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता रविवार से स्थानीय लक्ष्मण मैदान के शुरू होगी। विकेश मोलात ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग लेगी। प्रतियोगिता का आयोजन प्रिंस क्लब व जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होगी।