नगर पालिका बोर्ड बैठक में जोरदार हंगामे के बीच 2021-22 का बजट हुआ पास

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

कोंचजालौन नगर पालिका की बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच बजट प्रस्ताव पास हो गया प्रस्ताव को लेकर ग्यारह सभासदों ने बजट को भ्रामक बताकर विरोध किया लेकिन बहुमत हासिल होने पर मुहर लग गई पक्ष और विपक्ष जब तक सदन में हंगामा न करें तब तक निर्णयीत बजट अधूरा रहता है इसी आधार को मानते हुए नगर पालिका परिषद के सभागार में दिन गुरुवार को बोर्ड मीटिंग के दौरान शोर शराबा एवं हंगामे के बीच प्रस्तावित 2021-22 के बजट को पास कर दिया गया प्राप्त बिबरण जे अनुसार नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्षा डॉ सरिता आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता एवं उपजिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार की उपस्थिति में बर्ष 2021-22 का बजट सदन मे पेश किया गया और उपस्थित सभाषदों से बजट पर चर्चा के लिए कहा गया जैसे ही बजट पर चर्चा शुरू हुई तभी धीरे धीरे सदन में गर्माहट का एहसास शुरू हो गया और चर्चा के चन्द्र मिनटों बाद ही सदन में सभाषदों के मध्य नोक झोंक शुरू हो गयी जिनमे विशाल गिरबासिया अर्चना रजक दंगल यादव धर्मेंद्र यादव मुबारक कुरैशी नसीम निहारिया अरबिंद खटीक सितारा बेगम बिमला देवी बन्दना यादव और रुबीना राइन ने बजट पर आपत्ति जताते हुई हंगामा शुरू कर दिया प्रस्तावित बजट में समस्त मदों की आय 281908200/-रुपये जनवरी 2020-21 की बचत 100397919/-रुपये कुल योग 382306119/- रुपये वहीं समस्त मदों का व्यय 379850000/- रुपये बर्ष के अंत मे बचत 2456119/- रुपये बोर्ड की स्वीकृत हेतु प्रस्तुत किया गया जिसमें बजट के पक्ष में सदन अध्यक्ष सहित 14 सभाषदों ने अपनी स्वीकृति देते हुए बजट को पास कर दिया इस दौरान सभाषद पुष्पेंद्र सरोनिया श्रीमती अर्चना रजक श्रीमती सुनीता वर्मा श्रीमती मनोज मोर अनिल पटेरिया रविकांत कुशबाहा शकील अहमद श्रीमती नंदिनी कुशबाहा महावीर यादव श्रीमती पूजा भदौरिया मुहम्मद जाहिद श्रीमती प्रयिका अमित यादव शमसुद्दीन मंसूरी मनोनीत शम्भूदयाल स्वर्णकार सुनील शर्मा कृष्णा झा नरेश वर्मा सहित आर आई सुनील यादव प्रोसीडिंग लिपिक बिजय अवस्थी लिपिक जीबन बाबू लिपिक आशुतोष चौहान सहित पालिका परिवार मौजूद रहा

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, जालौन