दिल्ली जा रही लग्ज़री बस में लगी आग, ड्राइवर - कंडक्टर मौक़े से फरार पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू

संवाददाता

सलोन - रायबरेली

सलोन - प्रतापगढ़- से सवारी लेकर दिल्ली जा रही लग्जरी बस में अचानक आग लग गई।देखते ही देखते केबिन में धुंआ भर गया।लेकिन ड्राइवर और कन्डेक्टर ने पांच किलो मीटर तक यात्रियों की जान जोखिम में डाले रखी।बस पर सवार यात्रियों ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी।जिसके बाद बस को सलोन पुलिस ने वन चेतना केंद्र राजापुर के समीप रोक कर फायर टीम के साथ आग बुझाने कस प्रयास किया।वही भीड़ का फायदा उठाकर बस चालक और कन्डेक्टर मौके से भाग निकले।बताया जाता है कि ओवर लोड सवारी बैठाने के बाद बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी।जानकारी के मुताबिक जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर से चलने वाली विश्वनाथ एक्सप्रेस लग्जरी बस सवारियों को दिल्ली लेकर जाती है।गुरुवार को करहिया बाजार से सवारी लेकर ऐसी लग्जरी बस दिल्ली जा रही थी।यात्रियों के मुताबिक घटना स्थल से पांच किलोमीटर पूर्व ही बस के केबिन में धुंआ भर गया था।जिसके बाद आग की सूचना बस कन्डेक्टर और ड्राइवर को दी गई।लेकिन ड्राइवर ने बस रोकने के बजाए गाड़ी और तेजी से बढ़ा दी।इसके बाद यात्रियों ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी।कंट्रोल रूम की सूचना पर सूची चौकी प्रभारी मृतुन्जय बहादुर फायर टीम प्रभारी गोपी चन्द मिश्रा मौके पर पहुँचकर आग का गोला बनी बस को रोकाया गया।वही कड़ी मसक्कत के बाद फायर टीम ने बस के नीचे लगी आग को बुझाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।चौकी प्रभारी सूची ने बताया कि यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया है।लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर ड्राइवर कन्डेक्टर भाग निकले।यात्रियों को उनके गन्तव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही हैं।