चंदौली- जनपद में यहां 20 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

चंदौली- जनपद में यहां 20 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

पीडीडीयू नगर - मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के साहूपुरी के समिप बगहीं गांव में मंगलवार की देर शाम ससुराल से कुछ दिन पहले आयी 20 वर्षीय विवाहिता यूवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली जानकारी के अनुसार मृतका की शादी सरने गांव में हुई थी। बीते 17 फरवरी का ही वह अपने मायके बगहीं आई थी। घटने की सूचना मिलते ही ससुराल के लोग मौके पर पहुंच गए। साथ सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों ने बताया कि शाम को उसने कमरा बंद कर लिया। जब घर के लोगो ने वैष्णवी को आवाज देकर बुलाया तो काफी देर तक आवाज़ नही दी तब परिजनों ने घर के दरवाजे को खटखटाने लगे काफिदेर होने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो पर फंदे से लटकी थी। जिसको देख परिजन शोर मचाने लगे शोर कु आवाज़ सुन मौके पर आसपास के लोग जुट गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मृतका को फंदे से नीचे उतारा। उक्त घटना की पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।