राजपार्क एंटी स्नेचिंग टीम ने चेकिंग दौरान दो कुख्यात हथियारबंद लुटेरों को देसी-कट्टा चार मोबाइल व चोरी की मोटरसाइकिल सहित दबोचा ।

✍️ विशेष-संवाददाता अनीता गुलेरिया ।

राजपार्क थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एंटी स्नैचिंग टीम कांस्टेबल सज्जन व सुरेंद्र मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया के वाटर-ट्रीटमेंट प्लांट के पास बैरिकेड लगाकर चेकिंग कर रहे थे । शाम सात बजे के करीब सुल्तानपुरी माजरा गांव की तरफ से काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को आते देख जैसे ही उन्हे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो रुकने की बजाय अपनी बाइक को वापिस घुमाते हुए मौके से फरार होने की नाकाम कोशिश करने लगे । कुछ दूरी पर तेज गति से चल रही अनियंत्रित हुई बाइक से नीचे गिर गए पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया । मौके पर ली गई तलाशी दौरान दोनों की जेब से एक देसी कट्टा व चार चोरी के मोबाइल बटनदार चाकू बरामद किया पूछताछ दौरान किसी तरह का संतुष्टिजनक उत्तर ना देते हुए बाइक के दस्तावेज ना दिखाने पर पुलिस जांच में ख्याला से चुराई गई मोटरसाइकिल को जब्त कर दोनों आरोपित लुटेरों को पुलिस हिरासत में ले लिया । बाहरी जिला उपायुक्त डॉ अ.कोन अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान प्रदीप उर्फ लाला(30) यह घोषित अपराधी है और पहले से दिल्ली के विभिन्न थानों में चालीस (40) आपराधिक मामलों में लिप्त है । दूसरा राकेश उर्फ बिगड़ा(29)पहले से चोरी लूटपाट के चार(4)आपराधिक मामले दर्ज हैं ,दोनों मंगोलपुरी निवासी हैं ।पुलिस पूछताछ दौरान दोनों नया जुर्म कबूलते हुए बताया दोनो को नशे की गंदी लत है,पैसों की पूर्ति हेतु चोरी-लूटपाट छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे । और दोनो किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले थे,लेकिन राज पार्क पुलिस की सतर्क व चौकस निगरानी के चलते पकड़े गए । इनके पकड़े जाने से पुलिस ने एक साथ पांच चोरी केसों का खुलासा करते हुए आईपीसी व आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपितो ने इसके अलावा अन्य कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है आगे की गहन-तफ्तीश जारी है ।

बता दे,बाहरी जिला मे कुछ समय पहले नए बने राजपार्क थाने की पुलिस अपनी सतर्कता के चलते आए दिन इलाके में घूम रहे चोर-लुटेरों व जेल से छूटे मुजरिमों की आपराधिक गतिविधियों पर अपनी चौकस निगरानी के चलते निरंतर धरपकड़ बनाने में लगी है,जिससे लगता है अब मंगोलपुरी इलाके के चोर लुटेरों की कतई खैर नहीं ।