विद्यालय में संकुल मासिक संगोष्ठी संपन्न

बीसलपुर - उच्च प्राथमिक विद्यालय में संकुल शिवपुरी नवदिया के अध्यापकों की मासिक संगोष्ठी का आयोजन शिक्षक संकुल संदीप कुमार के द्वारा किया गया।संगोष्ठी में ए आर पी मुईन अहमद खां ने शरुआत करते हुए मिशन प्रेरणा के विषय में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते बच्चों का शैक्षिक स्तर कम हुआ है।बच्चों का शैक्षिक स्तर कक्षानुरूप लाने के लिए विद्यालयों में 100 दिन का विशेष अभियान प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन किया जाएगा।ए आर पी देवेंद्र कुमार ने ई पाठशाला के बारे में बताया।शिक्षक संकुल राजेन्द्र कुमार,चंद्रजीत यादव,शक्ति सिंह ने आधारशिला,ध्यानाकर्षण,शिक्षण संग्रह मॉड्यूल,आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका,सहज पुस्तक,शिक्षक डायरी,प्रिंटरिच मटेरियल के विषय में विस्तार से बताया।संकुल से आये शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए व टी एल एम का प्रस्तुतिकरण किया।डाइट प्राचार्य सिद्दीकी साहब ने सभी अध्यापकों को कर्तव्यबोध कराते हुए उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन किया।संगोष्ठी की अध्यक्षता डाइट प्राचार्य सिद्दीकी साहब ने व संचालन मुईन अहमद खां ने किया।