पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले आधा दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पूरनपुर(पीलीभीत)जनपद के थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस ने कच्ची शराब के धंधे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए अभियान चलाकर कच्ची शराब बेचने वाले आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों के पास से कच्ची शराब भी बरामद हुई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर के अग्रिम कार्यवाही की गयी है।

पंचायत चुनाव करीब आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफिया बेखौफ होकर शराब के अवैध कारोबार में लग जाते हैं।पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए थानाध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी ने कई गावों में छापा मारकर करीब आधा दर्जन कच्ची शराब बेचने वालों को गिरफ्तार किया।थाना क्षेत्र के गॉव पिपरा,हमीरपुर, मुरादपुर माती, हरिपुर किशनपुर , ककरौआ, जगतपुर में छापा मारकर करीब आधा दर्जन लोंगो को शराब के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार हमीरपुर निवासी जगतपाल,ककरौआ निवासी सत्यदेव,जगतपुर निवासी हरिओम मुरादपुर निवासी संदीप, हरिपुर निवासी बबलू को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।इस छापामार कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों में खलबली मच गयी।प्रधानी चुनाव करीब आते ही शराब का धंधा जोरो पर शुरू हो जाता है।अबैध शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए थानाध्यक्ष ने लगातार शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस टीम बनाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।