एक करोड़ की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफास लाखो रुपये के आभूषण सहित  की नगदी की बरामद

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

उरई जालौन पिछले महीने जनपद जालौन के उरई नगर के मोहल्ला इकलास पुरा निवासी जगदेव सिंह(उप प्रभारी/वनाधिकारी) के घर मे चोरों ने धाबा बोल कर किया था हाथ साफ इनके घर जिले की सबसे बड़ी चोरी हुई थी जिसमे करीब एक करोड़ के ऊपर सोना,चांदी सहित नगदी पर चोरो ने अपना हाथ साफ किया था जिले में इतनी बड़ी चोरी पुलिस के लिये सिरदर्द बनी हुई थी तो वही पुलिस के लिये चैलेंज से कम न था इस चैलेंज को स्वीकारते हुये जिले के एस एस पी डॉ यशवीर सिंह ने अपनी विश्वनीय टीम को लगाया जिसमे सीओ उरई,एस ओ जी टीम,सर्विलांस टीम,कोतवाली उरई टीम के लोग शामिल थे आज इन सबने मिलकर एक सफलता प्राप्त की और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के पास से (4700000) सैतालिस लाख रुपये का सोना,करीब चौतीस हजार रूपये(34000) की चांदी(490 ग्राम) तथा छत्तीस लाख 49 हजार 500 रुपये नगद एवं एक स्विप्ट डिजायर कार (up 80BD0631) बरामद की हैं गिरफ्तार हुये अभियुक्तों के नाम हर्ष पुत्र राजबहादुर निवासी मुहल्ला पटेल नगर उरई,रोहित यादव पुत्र राजकुमार निवासी पटेल नगर उरई, आशीष सोनी पुत्र रामतीरथ निवासी कैथवा थाना कुठोन्द हाल निवासी काशीराम कालोनी उरई,राज बहादुर पुत्र राम लाल निवासी उरई के बताये गये हैं आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुये जेल भेजा हैं आज पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने घटना का पर्दाफाश किया
सी ओ सिटी संतोष कुमार की कड़ी मेहनत रंग लाई

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, जालौन