चित्रकूट।।।सांसद ने समाजसेवी का जाना हाल-चाल

सांसद ने समाजसेवी का जाना हाल-चाल

चित्रकूट. सांसद आरके सिंह पटेल ने समाजसेवी कुणाल प्रताप सिंह का हाल-चाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना की है ,बता दें कि समाजसेवी कुणाल प्रताप सिंह कुछ दिनों पूर्व मंदाकिनी पैलेस की छत से गिर गए थे जिससे
उनके शिर व हाथ पैरों पर गंभीर चोटें आई थी, ईश्वर की कृपा से वह बाल-बाल बचे हैं,कहते हैं कि पुण्य की जड़ पाताल में होती है ऐसा ही पुण्य लाभ उन्हें मिला है, कुणाल प्रताप सिंह सरकार हमेशा दीन दुखियों गरीबों की सेवा में तत्पर रहते हैं, लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार में भी वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इन्हीं सब पुण्य कार्यों से वह तो दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं इसके अलावा उनका हालचाल जानने के लिए भाजपा के कई नेता गण वह अधिकारी ,यार दोस्तों ने भी उनका हाल-चाल लिया और उनके स्वास्थ्य के लिए कामना किया है
यह जन चर्चा पूरे शहर में है सांसद जी के साथ उनके प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर भी रहे.