वाराणसी- ठग की चपेट में आए वाराणसी के तेजतर्रार DM कौशलराज, राम मंदिर के नाम पर शातिर को दिए 1 लाख

ठग की चपेट में आए वाराणसी के तेजतर्रार DM कौशलराज, राम मंदिर के नाम पर शातिर को दिए 1 लाख

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

वाराणसी- ठगों की शातिर दिमाग का आलम ये होता है कि वो आत्मविश्वास लबरेज होकर बड़ी आसानी के साथ किसी को भी अपनी जाल में फांसकर उसे अपना शिकार बना लेते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी का है। जहां बनारस के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के साथ ठग ने राममंदिर निर्माण के नाम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ओएसडी बनकर बड़ी ठगी की है।

इतना ही नहीं शातिर ठग जिसका नाम अरविंद मिश्रा है ने वाराणसी के डीएम से 1 लाख, एडीएम, एसडीएम को भी लगभग 10 लाख की चपत लगाई। वहीं जब गोंडा व कौशांबी के एसपी को फोनकर मांगा तो उन्हें शक हुआ जिसकी पुष्टी करने के लिए जब सीएम कार्यालय से पता करवाया तब जाकर वास्तविकता का पता चला और तब जाकर ये भेद खुला कि ये ठग हैं।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने शातिर ठग को झारखंड की सिंहभूमि जिले से गिरफ्तार कर लिया है। ठग अमेठी का रहने वाला है वहीं झारखंड में उसका ससुराल है। एसटीएफ की टीम उसे पूछताछ के लिए लखनऊ ले गई है।