प्रिंस क्लब को हराकर नवाब क्लब ने किया फाइनल में प्रवेश


: नवाब क्लब व यंग स्टार इलेवन के बीच चला जाएगा फाइनल मुकाबला
डूंगरपुर। स्थानीय लक्ष्मण मैदान में खेली जा रही है 46 में टोनी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिंस क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 132 रन बनाए। इसमें नतन ने 28, राहुल ने 22 व जोगेंद्र व दिलीप ने 15-15 रन का योगदान दिया।नवाब क्लब की ओर से अनिल भोई को 3 विकेट की सफलता मिली । जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नवाब क्लब ने जीत के लिए आवश्यक रन 3 विकेट खो कर बना लिए। इसमें साजिद अली ने नाबाद 51, अनिल भोई ने नाबाद 41 रन का योगदान रहा।नवाब क्लब ने मैच 7 विकेट शेष रहतेे हुए जीत लिया।प्रिंस क्लब की ओर से राहुल को 2, विकेश मोलता को एक विकेट की सफलता मिली। मेन ऑफ द मैच अनिल भोई रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मैच रविवार को नवाब क्लब व यंग स्टार इलेवन के बीच खेला जाएगा।