कप्तान साहब. आखिर कब होगा क्षेत्र में हुई इन चोरियो का खुलासा,लाचार बन तमाशा देख रही पुलिस

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी,, राहुल

दर्जनभर चोरियों के बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से दूर

मात्र तीन चोरियों में दर्ज हुआ अभियोग

कोंच/जालौन- नगर क्षेत्र में चोरी की वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं पुलिस थाना क्षेत्र में हो रहे अपराध के ग्राफ को छुपाना चाहती हैं लेकिन क्या ये लोगो के साथ सही हो रहा है यह भी बड़ा सवाल है कोंच कोतवाली क्षेत्र में हुई दर्जनभर चोरियों में अबतक एक भी घटना का खुलासा न कर पाना एक ओर जहॉ पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाता है वहीं चोरों के हौंसले इस कदर बुलन्द है कि एक के बाद एक करके तकरीबन दर्जनभर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे गये और पुलिस है कि पीड़ितों पर ही रौब दिखाकर अपना पल्ला झाड़ती रही तकरीबन तीन मामलों में ही अभियोग पंजीकृत किया बाकी मामले खौफ दिखाकर दफन कर दिये|
विदित हो कि बीते 8 जनवरी को चोरों ने कस्बे के जवाहर नगर मुहल्ले में एक घर में धावा बोलकर नकदी व जेवरात पार कर दिये थे लेकिन कोतवाली पुलिस ने मामले अभियोग पंजीकृत करना तो दूर घटना ही मानने से इंकार कर दिया इसके बाद चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमिरिया में बीती 16जनवरी को तीन घरों को निशाना बनाकर नकदी जेवरात चुरा लिये| एक साथ तीन घरों में हुई चोरियों से सकते में आई पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर अपने कार्य से इतिश्री कर ली, जिसके बाद चोरों ने 18 जनवरी को कोतवाली क्षेत्र ग्राम बरोदा में पेट्रोल पम्प संचालक के घर धावा बोलकर लाखों की नकदी व जेवरात पार कर पुलिस को फिर चुनौती दे डाली लेकिन कोतवाली पुलिस है कि उसके कान पर जूं तक न रेगी और अपनी लचर कार्यशैली में मस्त रहकर मुकद्मा दर्ज कर अपना काम पूरा कर लिया | इसके बाद गुजरी 5 फरवरी को कस्बे के जवाहर नगर में चोरों ने एक घर में फिर धावा वोल दिया लेकिन यहॉ पुलिस चोरों से आगे निकल गई और कार्यवाही करने के बजाय पीड़ित को ही अपने घर में स्वयं चोरी करने का दोष मड़ डाला | पुलिस की इसी कार्यशैली से जहॉ एक ओर चोरों की गैंग मस्त है वहीं दूसरी तरफ घटित हो रही चोरी की घटनाओ से आम नागरिकों में भय व्याप्त है क्योंकि कोतवाली पुलिस आजतक एक भी चोरी की घटना का खुलासा अबतक नही कर पाई है | इसके साथ ही टप्पेबाजी एवं बाईक चोरी की घटनाओं की घटनाओं की लम्बी फेरहस्ती है जिनके बर्कआउट में पुलिस बड़ी सक्रियता के साथ खुलासे में जुटी हुई है जिसके चलते उसके हाथ बाईक चोर, टप्पेबाज भी गिरफ्त में आये जिनसे बरामदी भी हुई लेकिन यह अलग बात है कि पकड़े गये टप्पेबाज और बाईक चोरों का कोंच कोतवाली क्षेत्र में किसी भी घटना में संलिप्ता नही पाई गई और पुलिस खाली हाथ रही स्थानीय पुलिस अब तक इन चोरियो का खुलासा करना तो दूर सुराग तक नही जुटा पाई इससे फरियादियो में असंतोष पनप रहा है

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी जालौन


इनसेट-
निजी चौकीदार के सहारे कोंच के मुख्य बाजार की सुरक्षा
कोंच- आयेदिन हो रही चोरियों से चिन्तित कोंच कस्बे के व्यापारियों ने निजी तौर पर एक चौकीदार को तैनात कर रखा है जिसके सहारे से उनके प्रतिष्ठान की सुरक्षा हो सके क्योंकि कस्बे के सर्राफा बाजार में पुलिस पिकेट भी तैनात रहती है लेकिन वह गस्त करने के बजाय एक ही स्थान पर बैठकर अपनी ड्यूटी पूरी कर चले जाते है ऐसे में कस्बे के बाजार की गलियों में स्थित दुकानों की सुरक्षा संभव नही है जिसके चलते निजी चौकीदार जोकि पूरी रात भ्रमण कर प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करता है चौकीदार को मानदेय के रुप में स्थानीय दुकानदार पचास- पचास रूपये व कुछ दुकानदार सौ रूपये मासिक देते है |