यंग स्टार इलेवन ने शाइनिंग क्लब को हराकर किया फाइनल में प्रवेश


डूंगरपुर। स्थानीय लक्ष्मण मैदान में खेली जा रही 46वीं टोनी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहला सेमी फाइनल मैच यंग स्टार इलेवन व शाइनिंग क्लब के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार इलेवन में 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इसमें राहुल ने 44 रफीक ने 26 व हैप्पी ने 22, दिलपेश भोई ने 20 रन का योगदान दिया। शाइनिंग क्लब की ओर से बाबूलाल व राहुल को दो दो व थावरचंद,दिग्विजय, कुणाल,हितेश को एक एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी शाइनिंग क्लब की पूरी टीम 18 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गई। इसमें थावरचंद ने 14 व हरीश व विपुल ने 10-10 रन का योगदान दिया। यंगस्टर्स इलेवन की ओर से फुरकान व दीपू को तीन तीन विकेट मिले। यंगस्टर्स इलेवन ने 89 से मैच को जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के दौरान मोसिन राजा, जितेंद्र श्रीमाली, शैलेश चौबीसा, नदीम,विकेश, आसिफ इकबाल आदि मौजूद थे।