खूनी सड़क पर हादसों का सिलसिला जारी हादसे में 1 की थमी सांसे,4 गंभीर

रिपोर्ट- विवेक द्विवेदी,राहुल

कोंच-इसे यातायात नियमो की जानकारी का अभाव कहे या फिर गंतव्य तक पहुचने की जल्दबाजी में अपनी ओर सामने वाले कि जान जोखिम में डालना कहे आखिर कहे भी तो क्या जालौन में खूनी सड़क पर हादसों का सिलसिला है की रुकने का नाम नही ले रहा है,तेज रफ्तार के कहर ने अभी तक सैकड़ों जिन्दगियां छीन ली है,
जालौन में खूनी सड़क का नाम से प्रचलित उरई-कोंच सड़क मार्ग पता नही कितनी जिन्दगियां ले चुकी है,पर लोग है जो अपने वाहनों के ब्रेक व एक्सीलेटर पर नियंत्रण नही करना चाहते है, और न ही इस सिंगल सड़क पर हादसों में जान गवा चुके उन लोगो से सबक ले रहे है,
ताजा मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के खूनी सड़क कहीं जाने वाली उरई -कोंच सड़क स्थित आशीर्वाद होटल के पास का है,
जहाँ बीती रात तकरीबन 10 बजे का है,जब दो बाइकों की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गयी, दोनों बाइकों पर कुल 5 लोग सवार थे,आपसी टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए वही टक्कर में एक कि मौके पर मौत हो गयी वही 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए,घयलो की चीख पुकार सुनकर वहाँ से गुजर रहे राहगीर ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी,डायल 100 को सूचना दी मौके पर तक्कल पहुची एम्बुलेंस के संचालकों और पीआरडी 1603 पर तैनात शिवकरन सिंह ने दिखाते हुए,चारों की हालात को गम्भीर देखते हुए,उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया, उपचार के उपरांत चारों हालात को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है,
बताया जा रहा है कि घायल हुए शख्स अंकित,फैजान एवं देवू चतुर्वेदी कोंच नगर कोतवाली के वही मृतक संतोष पुत्र रामेश्वर दयाल ग्राम सतोह अपने भांजे जितेंद्र के साथ रिश्तेदारी में जा रहा था,तभी आमने सामने से बाइक की टक्कर हो जाने से ग्राम सतोह निवासी संतोष की दर्दनाक मौत हो गयी फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी, जालौन