गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

गरियाबंद 18 फ़रवरी :- गरियाबंद जिले में तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मैनपुर पुलिस ने 16 किलो गांजा के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार किया। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की देवभोग से आने वाली बस मां शारदा ट्रेवल्स में दो अलग-अलग व्यक्ति अपने पास पिट्ठू बैग रखे हैं जो रायपुर की ओर जा रहे हैं एवं बोलचाल में इस क्षेत्र के व्यक्ति नहीं लग रहे हैं मैनपुर मुख्य मार्ग सिन्हा भवन के पास बस को रुकवाया गया बस में चढ़कर देखने पर मुखबिर के बताए गए हुलिए के दो व्यक्ति बस में बैठे मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपने पास रखें काले रंग के पिट्ठू बैग रखा गया है 08 -08 किलोग्राम कूल 16 किलो ग्राम मादक पदार्थ कुल कीमत 80000 एवं 2 मोबाइल कीमती ₹15600 रुपए जुमला रकम 95,600 रुपए अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ को रायपुर ले जा रहा थे।

गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा निर्देश तथा सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, संतोष महतो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रुपेश डांडे के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर मैनपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर से सूचना मिलने पर दो संदिग्ध व्यक्ति नाम 01 साहिब मैहर उर्फ पिता रामचंद्र मैहर उम्र 27 साल निवासी बलदियामाल थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी तथा काला पीला रंग का बैग रखा व्यक्ति अपना नाम 02 धनंजय मैहर पिता रिस्क मैहर उम्र 27 साल निवासी बल दिया माल थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी बताया गया। दोनों ही पिट्ठू बैक को खोल कर देखने पर भूरे रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ गांजा होने पर धारा 91 जा.फो के तहत वैध कागजात प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया कोई भी कागजात नहीं होना बताने पर एवं आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 16/2021 धारा 20 (ख) एनडीपीसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।