छात्र-शिक्षक-और-कोरोनावायरस,,,,छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलते ही कोरोना विस्फोट…

राजनांदगांव? कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, लेकिन 15 फरवरी से प्रदेश भर के स्कूलों को खोल दिया गया है। जिसका खामियाजा अब सामने आ रहा है। राजनांदगांव जिले के युगांतर पब्लिक स्कूल में स्कूल खुलते ही कोरोना विस्फोट हो गया है। स्कूल के 2 बच्चे और 9�स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। यानी तीसरे ही दिन बच्चों समेत 11 स्टॉफ संक्रमित मिले हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 11 महीने बाद प्रदेश सरकार ने 15 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक कक्षा वाली�स्कूलों को खोले जाने का निर्णय लिया था. स्कूलों के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य किया गया है. कैबिनेट मीटिंग के बाद इसकी घोषणा की गई थी।

राजनांदगांव सीएमएचओ मिथलेश चौधरी ने बच्चों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि करते हुए�कहा, कि स्कूल खुलने के बाद आज बच्चों और स्टॉफ का कोरोना सैंपल लिया गया है.जिसमें से�2 बच्चे और 9 स्कूल स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब कल स्कूल के सभी बच्चों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

उन्होंने�आगे बताया कि सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि किसी बच्चे या स्टॉफ में अगर कोरोना के लक्षण हो, तो उसको स्कूल नहीं जाना है. प्रशासन के द्वारा स्कूलों में मास्क सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का निर्देश जारी किया है. अब कल स्कूल में सभी स्टाफ और बच्चों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 309934 संक्रमित मिले है,जिसमें�303137�मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।3788 की मृत्यु हो चुकी है।शेष�3,009�मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कल दुर्ग 66, राजनांदगांव 15, बालोद 2, बेमेतरा 1, कबीरधाम 2, रायपुर 118, धमतरी 11, बलौदाबाजार 3, महासमुंद 14, गरियाबंद 10, बिलासपुर 10, रायगढ़ 8, कोरबा 7, जांजगीर-चांपा 2, मुंगेली 1, जीपीएम 0, सरगुजा 16, कोरिया 3, सूरजपुर 7, बलरामपुर 1, जशपुर 8, बस्तर 4, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 1, सुकमा 0, कांकेर 0, नारायणपुर 1, बीजापुर 0 अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

कल कुल 4 कोरोना मौतें हुई हैं।