यंगस्टर्स इल्वेन ने इंडियन क्लब को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश


:46-वीं टोनी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

डूंगरपुर। स्थानीय लक्ष्मण मैदान में खेली जा रही 46 वीं टोनी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को इंडियन क्लब यंग स्टार इलेवन के बीच चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए इंडियन क्लब 28 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। इसमें साजन रॉकी ने 14- 14 रन बनाएं। यंग स्टार इलेवन की ओर से फुरकान को साथ दिलीप को दो व कपिल को एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यंग स्टार इलेवन ने मैच को 17 ओवर 7 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। इसमें सुनील ने 23 व कपिल ने 21 रन का योगदान दिया। इंडियन क्लब की ओर से संजय को 4, कुलदीप ने 2 व साजन को एक विकेट की सफलता मिली। यंगस्टर्स इलेवन ने 3 विकेट से मैच को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच फुरकान भाई। मंगलवार को तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच टाइटन क्लब व प्रिंस क्लब के बीच में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटन क्लब ने 34 में 142 पर ढेर हो गई। इसमें जावेद ने 46 नॉट आउट व आसिफ इकबाल ने 13 रन का योगदान दिया। प्रिंस क्लब की ओर से विकेश ने 3 व दिनेश को 2 विकेट की सफलता मिली। प्रिंस क्लब ने जीत के लिए आवश्यक रन 34 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर बना ली है। इसमें मधुर ने 65 व प्रतीक ने 16 रन का योगदान दिया। टाइटन की ओर से अजय व जावेद ने तीन तीन विकेट की सफलता मिली। प्रिंस क्लब ने 1 विकेट शेष रहते हुए मैच को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मधुर रहे। टूर्नामेंट में यंग स्टार इलेवन, नवाब क्लब, प्रिंस क्लब व शाइनिंग क्लब ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया । पहला सेमीफाइनल मैच नवाब क्लब व प्रिंस क्लब के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेश चौबीसा ने दी।