मौसम बिगड़ता देख बढ़ी किसानों की धड़कन,बूंदाबांदी के साथ गिरे ओले

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

कोंचजालौन तहसील क्षेत्र में मंगलवार को अचानक एक बार फिर मौसम ने करवट ली और किसानों के दिल की धड़कन बढ़ गई आसमान में घिर आये बादलो ने एक बार फिर बूंदाबांदी कर फसलो की कटाई का काम रोक दिया तो कहीं कहीं ओले भी पड़कर मौसम के आगे और भी खराब होने की चेतावनी दे गये मंगलवार को ही सुबह से ही बादल बरसाने वाले दिखे ओर कुछ समय बाद बारह बजे के आस पास क्षेत्र में बूंदावादी शुरू हो गई इस बूंदावादी के साथ छोटे छोटे ओले गिरने लगे और तेज बारिश होने लगी पिण्डारी गांव में तो इस बरसाती ओले गिरने से किसानो की धड़कने बढ़ गई क्यो की अधिकांश किसानों की फसलें खेतो में ही खड़ी है जो पकने के लिये तैयार है और इस खराब मौसम के चलते किसानों के माथे पर चिन्ता साफ देखी गई देरतक बादल की गड़गड़ाहट से लोगो की नींद उड़ गई कई किसानों ने बताया है कि इस ओले गिरने से किसानों को नुकसान हुआ है और अगर यही हालत बने रहे तो किसान अपनी फसल को तरस जायेगा फिलहाल कोंच तहसील में इस मौसम से किसानों को नुकसान हुआ है