ढाई फुट लम्बे बोरे से निकली मृत महिला, का शव

कन्नौज | जिले के छिबरामऊ कोतवाली अंतर्गत रुद्रपुर गाँव के पास सड़क किनारे एक बोरे में महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई | महिला का शव जिस तरह से बोर में भरकर सड़क किनारे फैका गया था, उसे देख लोगों के रौंगटे खड़े हो गए | हांलाकि महिला कौन है, और कहाँ की है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है | फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | रोड किनारे पड़े एक सफ़ेद बोर को देख स्थानीय ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को काल कर इसकी सूचना दे दी | मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस टीम ने जब उस बोर को खुलवाया तो सबके रौंगटे खड़े हो गए, क्योकि उस बोर में थी एक महिला की लाश | बड़े से झोले में सेफ प्लास्टिक के बोर का जब मुंह खोला गया तो किसी ने अनुमान लगाया कि इसमें किसी बच्चे का शव होगा, तो किसी ने कहा नहीं इसमे किसी पुरुष का शव होगा, मगर बोर का मुंच खुलते ही ये सस्पेस तो दूर हो गया कि इसमें पुरुष की लाश है या महिला की, क्योकि उसमे एक महिला की लाश थी | अब सवाल ये उठा कि की महिला के शारीर के तुकडे कर लाश को बोर में भरा गया था, मगर वो भी सस्पेस तब ख़त्म हो गया जब बोर की एक तरफ से काटकर उस महिला का शव निकाला गया | महिला का दोनों पैर को ऊपर की तरफ मोड़कर सिर के सहारे रस्सी से बांधा गया था | साथ ही कमर के पास भी दोनों पैर को अच्छे से बांधा गया था, ऐसे में करीब 5 फुट 2 इंच की महिला को ढाई फुट के लम्बे बोर में भर दिया गया था | हांलाकि ये महिला कौन है और कहाँ की रहने वाली है इसकी जानकारी नहीं हो पायी है | पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर उस डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है |