.पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर अंतरराज्यीय टप्पेबाज,दो लाख से अधिक के जेवरात बरामद

रिपोर्ट,विवेक द्विवेदी

जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनंद के नेतृत्व में कुठोंद थाना पुलिस ने एक और सराहनीय कदम बढ़ाया है
संबंधित मामले में जानकारी देते हुए ए एस पी डॉ अबधेश सिंह ने बताया कि जनपद में ताबड़तोड़ टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय टप्पेबाजो को गिरफ्तार कर लिया है उन्होंने बताया कुठोंद थाना क्षेत्र के ग्राम मदारीपुर में एक सुनार सागर पुत्र कृष्ण मुरारी ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी दुकान पर कुछ लोग सामान देखने आए और कुछ जेवरात गायब कर दिए हैं
इस खबर को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कुठोंद थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी तथा हदरुख चौकी प्रभारी गोकुल सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर चार शातिर अंतरराज्यीय टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार किए गए टप्पेबाजों के पास से सुनार की दुकान से टप्पेबाजी कर गायब किए गए सोने के जेवरात 6अंगूठी,2 जोड़ी बृजवाला,1जोडी झुमकी बरामद किए गये हैं जिनकी अनुमानित कीमत दो लाख रुपए से अधिक है
गिरफ्तार किए गये टप्पेबाजों के नाम विक्रम पुत्र छित्तर, पप्पू पुत्र पुनिया
रोशनी पत्नी पप्पू,मंजू पत्नी विक्रम,निवासीगण जिला अलवर राजस्थान ,बताए गए हैं
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अबधेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उक्त टप्पेबाजों ने कुछ महीने पहले इसी सुनार की दुकान से लाखों रुपए की कीमत की ज्वैलरी चोरी कर ली थी और आज दुबारा से टप्पेबाजी करने आये थे लेकिन दुकानदार और स्थानीय पुलिस की सक्रियता के चलते उनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए
पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है तथा उनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, जालौन