आकाशीय बिजली गिरने से गरीब के घर लगी आग

आकाशीय बिजली गिरने से गरीब के घर लगी आग

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

कालपी जालौन तहसील मुख्यालय के नजदीकी ग्राम हीरापुर मे आकाशीय बिजली गिरने से गरीब मजदूर के घर में आग लग गई जिसके चलते उसकी घर ग्रहस्ती का सभी समान जलकर खाक हो गया गनीमत रही उस समय घर के लो मौके पर नहीं थे अन्यथा कोई अनहोनी हो सकती थी।
बताते चलें कि आज सुबह नो बजे अचानक मौसम बदला काली घटाएं घिर आईं हल्की बारिश के साथ बिजली कड़ने लगी और हीरापुर गांव निवासी राजाराम निषाद पुत्र कालीदीन निषाद के घर में पडे़ छप्पर मे बिजली गिरने से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने सारे घर को चपेट मे ले लिया गनीमत घर के लोग खेतों पर थे बेमौसम हुई बरसात से तहसील क्षेत्र के किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, जालौन