नवागंतुक जिलाधिकारी ने माधौगढ़ तहसील के रामपुरा में किया निरीक्षण

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

उरई (जालौन) तहसील माधौगढ़ रामपुरा पहली बार किसी नवागंतुक जिलाधिकारी ने अपना रात्रि विश्राम जिला मुख्यालय से हटकर माधौगढ़ तहसील के बीहड़ी क्षेत्र रामपुरा में किया और सुबह से अनौपचारिक रूप से निरीक्षण,मुयायना करने में व्यस्त हो गई। इससे यह तो तय हो गया कि मैडम काम में विश्वास करने वाली हैं। पहले रामपुरा में गौशाला और नगर पंचायत का निरीक्षण किया। रामपुरा की कान्हा गौशाला में छायादार पौधा लगाने के लिए कहा। नगर पंचायत पर कुछ लोगों ने पाइप लाइन से संबंधित शिकायत की तो उन्होंने तत्काल समस्या के निदान के आदेश दिए। उसके बाद माधौगढ़ की तहसील के मुयायना और निरीक्षण किया। निरीक्षण की शैली से लगा कि उन्हें गुमराह करना आसान न होगा। पहले दिन ही प्रत्येक बिंदु पर सवाल-जवाब कर उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई,क्योंकि इस दौरे को अपने और मातहतों के बीच का होना बताया। निरीक्षण के दौरान,एडीएम प्रमिल कुमार सिंह,एसडीएम सालिकराम, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति,सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी दीपक यादव, इंस्पेक्टर बीएल यादव सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी जालौन