1 वर्ष से फरार दुष्कर्म के आरोपी को घण्टाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। घन्टाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 वर्षो से फरार दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया थाना अधिकारी राकेश कटारा का बताया कि11 फरवरी2020 को प्रार्थी हुरजी पिता नरू निनामा उम्र 48 वर्ष निवासी नायनथाना घण्टाली ने उपस्थित थाना हो एक रिपोर्ट पेश की कि मेरे गांव मे सुरज मीणा की लडकी दुर्गा की शादीविजयपाल पिता रतन मीणा निवासी मकनपुरा के साथ करवा रखी है। विजयपाल व उसकी औरत दुर्गा दोनोनायण गांव में सुरज के घर पर आते जाते हैं। विजयपाल का छोटा भाई मुकेश भी सुरज के घर पर आताजाता था। मेरी लडकी सोनकी उम्र-16 साल दिनांक 31 दिसम्बर 2019 को शाम करीब 4 बजे मुकेश पितारतनलाल मीणा निवासी मकनपुरा का जबरन बहला-फुसला कर पत्नी बनाने की नियत से मोटरसाईकिल परबिठाकर भगाकर ले गया मामल दर्ज कर प्र.सं. 08/2020 धारा 363, 366 भादस में दर्ज करअनुसंधान शुरु किया गया। बाद अनुसंधान प्रकरण में नामजद अभियुक्त मुकेश पिता रतनलाल मीणानिवासी मकनपुरा थाना दानपुर जिला बांसवाडा के विरूद्ध धारा 366, 376(1) भादस का अपराध पृथम दृष्ट्याप्रमाणित पाया गया। मामला महिला अत्याचार का होने सेअभियुक्त मुकेश मीणा की सरगर्मी से तलाशशुरु की।दौराने तलाश मुलजिम की कॉल डिटेल के आधार पर लोकेशन पता कर दबिश दी गई मगरमुलजिम एक स्थान से दुसरे स्थान पर भागता रहा। 12फरवरी 2021 को जरिए मुखबिर सूचना मिलीकि अभियुक्त अपने गांव की तरफ आने वाला है जिसकी लोकेशन प्रतापगढ़ में आई जाकरतलाश की तो नहीं मिला लोकेशन के आधार पर लगातार ट्रेस कर पीछा करके कस्बा दलोट थानासालमगढ़ से डिटेन किया गया तथा बाद पुछताछ गिरफ्तार कर अभियुक्त की सूचना के मुताबिक घटना मेंप्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया।अभियुक्त मुकेश मीणा करीब 01 वर्ष से अपनीसकुनत से रूपोश हो फरार चल रहा था जिसकी गहनता से तलाश कर गिरफ्तार किया गया तथा बादअनुसंधान इमरोजा न्यायालय में पेश किया जायेगा।करवाई में थानाधिकारी राकेशकटारा,कास्टेबलनिर्मल,कन्तिलाल,बीरबल,महेशचन्द्र ,दिनेश कुमार ,सौरभ चालक थाना घण्टाली।रमेंश मालविया साईबर सैल के पुलिस कर्मी थे