नगर के बर्तन बाजार में बेख़ौफ लहराया तमंचा बेख़ौफ अराजकतत्व कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करते हुये पुलिस को खुली चुनौती दे रहे

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

कोंच(जालौन) नगर में बेख़ौफ अराजकतत्व कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करते हुये पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है शनिवार की शाम करीब 6 बजे नगर के बर्तन बाजार में फिल्मी स्टाईल में बाइक सवार युवकों ने बाप बेटे को पहले हॉकी से पीटने का प्रयास किया और फिर उक्त युवकों ने तमंचा तान दिया सरे बाजार दबंगई की ये घटना हुई वहीं मौके पर मौजूद भीड़ ने एक युवक को बाइक व तमंचा सहित दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी जबकि साथ आये अन्य युवक मौके से भाग गये।उक्त घटना की सूचना फौरन ही पुलिस को दी गयी जिसके बाद खेड़ा चौकी प्रभारी शफीक अहमद ने मौके पर पहुंचकर उक्त युवक को हिरासत में ले लिया है।हिरासत में लिये गये युवक का नाम रवि गुप्ता निवासी प्रताप नगर बताया जा रहा है।मौजूद लोगों ने बताया कि बर्तन बाजार में गैस चूल्हे की दुकान चलाने वाले रानू पुत्र जगदीश के साथ बीते दिनों पूर्व रवि का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।समाचार लिखे जाने तक रवि पुलिस की हिरासत में था और पुलिस जांच में जुटी है सरे बाजार दबंगई का यह दुस्साहसिक नजारा देख हड़कम्प मच गया सिलसिलेवार दबंगई की ये घटनाये पुलिसिया कार्यशैली को कटघरे में खड़ी कर रही हैं

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, जालौन