स्कूल पारा के पास तेज रफ्तार बाइक चालक ने महिला  को मारी टक्कर

बैकुंठपुर जिला कोरिया के स्कूल पारा के पास बाइक सवार तेज रफ्तार में एक वृद्ध महिला को जोरदार टक्कर मारने से महिला सड़क के किनारे जा गिरी जिसके वजह से महिला को काफी चोट आई जिसकी वजह से वहां भीड़ का माहौल बन गया महिला को पास के जिला चिकित्सालय ले जा कर इलाज करवाया गया लोगों द्वारा बताया गया कि महिला रोड पार कर रही थी महिला के साथ दो और महिलाएं थी जिन्हें किसी प्रकार से चोट नहीं आई है महिला रोड पार करते समय अचानक से दौड़ पड़ी जिसके वजहें से महिला बाइक के चपेट ने आ गई बाइक सवार चालाक की बाइक का नंबर CG15 CS 8404 हैं बाइक हौंडा शाइन थी बाइक सवार भी रोड में गिरने से काफी नुकसान हुए