छत्तीसगढ़ स्कूल मध्याह्न भोजन रसोईया संघ ने तीन सूत्रीय मांगो को ले कर निकाली रैली प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर किया प्रदर्शन।

बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय समीप प्रेमाबाग प्रांगण में छत्तीसगढ़ स्कूल मध्याह्न भोजन रसोईया संघ द्वारा अपनी जायज मांगों को ले कर बीते 28 जुलाई से धरना प्रदेश किया जा रहा है आपको बता दे पूरे छत्तीसगढ़ में यह स्थिति बनी हुई है धरना प्रदर्शनका मुख्य उद्देश्य मानदेय में 50% वृद्धि, छात्र संख्या कम होने पर रसोइयों को हटाने पर रोक और कलेक्टर दर पर मानदेय की मांग शामिल है यह धरना प्रदर्शन 28 जुलाई से 30 जुलाई तक चलता रहेगा और यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो प्रदेश सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजे की है मांगे पूरी नहीं होने पर अगस्त माह में चक्काजाम करने की चेतावनी भी दी गई है रसोईया संघ द्वारा तड़ताल में चले जाने से स्कूलों में मिलने वाली मध्यान्ह भोजन बच्चो को नहीं मिल पा रही है रसोईया संघ द्वारा प्रेमबाग प्रांगण से भारी संख्या में नारे बाजी करते हुए रैली निकाली जो रैली प्रेमाबाग से होते हुई कुमार चौक निकाली गईं, यातायात प्रभावित न हो जिसके नियंत्रण हेतु कोरिया पुलिस बल भी मौजूद रही।