बरगद के पेड़ को काटने की अनुमति न दिये जाने के लिये दिया प्रार्थनापत्र

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

कोंच जालौन मुहल्ला पटेल नगर निबासी श्याम बिहारी चौधरी सौरभ पुरवार बिजय कुमार मुहम्मद सारिक ऋतिक सचिन और आशीष कुमार आदि ने दिन शुक्रवार को बन क्षेत्राधिकारी अंगद सिंह चंदेल को एक बिरोध पत्र देते हुए कहा कि मुहल्ले में ही नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कालेज के सामने सार्वजनिक भूमि पर एक विशाल बट बृक्ष है जिसका धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व है और बट अमावस्या तथा अन्य हिन्दू त्यौहारों पर नगर की महिलाएं और पुरुष पूजन परिक्रमा आदि इस हरे भरे बृक्ष की करते हैं जिसके सम्बन्ध में हम लोगों को ज्ञात हुआ है कि हरे भरे बट बृक्ष को काटने की अनुमति डॉ वृजेश श्रीबास्तव ने आपके बिभाग से चाही है जो बिधि बिरुद्ध है उपरोक्त लोगों ने बन क्षेत्राधिकारी से बट बृक्ष को कटने से बचाने एवं उसे सुरक्षित रखने की गुहार लगाई है

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी जालौन