चोरी की मोटर साइकिल सहित पकड़े गए दो शातिर चोर,अपर एस पी ने किया खुलासा

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी,राहुल

कोंच(जालौन)पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के स्वर्णिम सपने को साकार करने की कड़ी में जनपद के कोंच कोतवाली परिसर में दिन शुक्रवार को जिले से आये अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह के मार्ग दर्शन व पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के कुशल नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी इमरान खान खेड़ा चौकी प्रभारी शफीक अहमद मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह कांस्टेविल अमित कुमार निजामुद्दीन लवकुश यादब और आशीष तिवारी के साथ जघन्य अपराध कारित करने में मुहल्ला गिरवर नगर आराजी लेन से समय करीब 5.25 बजे सुबह रबिन्द्र सिंह पुत्र कमल सिंह राजपूत निबासी ग्राम ऐर थाना डकोर राज कुमार पुत्र बाबूराम अहिरबार निबासी ग्राम परासन थाना आटा को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए अभियुक्तों से पूंछ तांछ करने पर उनकी निशान देही पर दो अदद तमंचा देशी 315 वोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 वोर व जामा तलाशी में 3 सौ 50 रुपये सहित तीन अदद मोटर साइकिल चोरी कीं यू पी 92 एस 9769 अपाचे आर टी आर 180 सी सी जिसका चेचिस नम्बर एम डी634के ई 66 एफ 2 एच 46620 व इंजन नम्बर ओ ई 6 एच एफ 2153175 व मोटर साइकिल एम पी 07 एम जी 6324 रंग काला टी वी एस स्टार स्पोर्ट और मोटर साइकिल यू पी 85 ए एस 6746 रंग लाल स्प्लेंडर बरामद हुयीं पकड़े गए अभियुक्तों के बिरुद्ध पुलिस ने धारा 399 401 41 सी आर पी सी एवं 411 413 और 414 आई पी सी तथा धारा3/25 आर्म्स एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने प्रेस से रुबरु होते हुए बताया कि क्षेत्र में मोटर साइकिलों की कई चोरियों की वारदातें घटित हो चुकीं है जिस पर स्वाट टीम एवं प्रभारी निरीक्षक की टीम संयुक्त रूप से नजर बनाए हुए थी जिस पर कोंच पुलिस को दिन शुक्रवार को दो मोटर साइकिल चोर महेशपुरा रोड गिरवर नगर के पास सरिया सीमेंट की दुकान के नजदीक हाँथ लग गए जिसमें पकड़े गए रबिन्द्र सिंह राजपूत के ऊपर 14 एवं राज कुमार पर 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं बरामद हुई मोटर साइकिलों में एक मोटर साइकिल उरई से चोरी हुई थी बांकी दो मोटर साइकिलों का पुलिस पता लगा रही है वहीं गिरफ्तार करने बाली टीम को 2 हजार 5 सौ रुपये के इनाम की भी घोषणा की

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, कोंच जालौन