घोटारसी ग्राम पंचायत में मेट का कार्य करने वाली एक विधवा ने ग्राम सचिव पर जबरदस्ती करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

प्रतापगढ़ की घोटारसी ग्राम पंचायत में मेट का कार्य करने वाली एक विधवा ने ग्राम सचिव पर जबरदस्ती करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।ग्राम पंचायत घोटारसी में मेट का कार्य करने वाली बेवा राजेंद्र कुवंर ने आज जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में छोटी सादड़ी निवासी घोटारसी ग्राम पंचायत सचिव राधेश्याम तेली पर आरोप लगाया कि वह मस्टररोल में फर्जी हाजिरी भरने के लिए लगातार दबाव डाल रहा था और कहता था कि इसके एवज में मिलने वाली राशि को आधा-आधा बांट लेंगे। मेंने फर्जी हाजिरी भरने से मना कर दिया तो वह मुझे परेशान करने लगा। कई बार उसने मुझे गंदी निगाह से देखा और बोला कि मैं तुझसे प्यार करता हूं। मेरे इंकार करने के बावजूद वह हमेशा मुझ पर गलत निगाह रखने लगा।बिती 17 नवंबर से उसने मस्टरोल अपने पास रख रखा है जिसमें वह फर्जी हाजिरी भर रहा है। मेरे कहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं कर रहा। 1 दिन मस्टरोल के बहाने उसने मुझे अकेले ग्राम पंचायत में बुलाया और मुझे पकड़कर नीचे पटक दिया और मेरी स्त्री लज्जा भंग करने की कोशिश की। डर के मारे इस विषय में मैंने उस वक्त किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन जब यह बातें असहनीय हो गई तो मैंने हथुनिया थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। तब इसने धमकी दी कि सभी अधिकारियों तक मेरी पहुंच है तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।पुलिस ने उल्टे मेरे खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया। अदालत ने इस मामले में पुलिस को फटकार भी लगाई लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।महिला मेट का कहना है कि उसके तीन बाल बच्चे हैं सचिव अभी भी मस्टरोल नहीं दे रहा है जिससे वह काम नहीं कर पा रही है। बच्चों के पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है और आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है। उसकी जान को भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाए और उसे काम प्रदान किया जाए।