अवैध शराब के भंडारण और नकली शराब बनाने की फैक्टरी पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ । पुलिस की डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के भंडारण और नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।फैक्ट्री में बनने वाली नकली शराब मध्यप्रदेश में सप्लाई की जाती थी।पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि हथुनिया थाना क्षेत्र के मचलानी गांव में रणधीर सिंह के मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली थी ।इस पर हथुनिया थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए उक्त मकान पर छापेमारी की गई। इस दौरान वहां पर कृष्ण पाल सिंह नाम का व्यक्ति मिला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस को यहां तलाशी के दौरान 54 कार्टून में भरे 2592 पव्वे देसी शराब , 17 टन स्प्रिट, 30,000 खाली बोतलें ,भारी मात्रा में बोतल के ढक्कन ,बोतलों पर लगाए जाने वाले एमपी मसाला मदिरा के लेबल, दो बोतल पैकिंग की मशीन जप्त की है ।एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि नकली शराब की इस फैक्टरी पर तैयार होने वाली मसाला मदिरा और देशी मदिरा के लिए सारा सामान एमपी के पड़ोसी जिले से लाया जाता था और इसको तैयार कर वहीं पर इसकी सप्लाई की जाती थी। पुलिस अब इस मामले में इनके जो भी सहयोगी है उनकी तलाश करेगी। मामले की जांच प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक पीस कविया को सौंपी गई है।