बायोफ्लॉक तकनीक मत्स्य पालन में नई क्रांति एक्वा कल्चर सिस्टम का ग्राम आनंद नगर में हुआ प्रदर्शन

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

*कोंच*(जालौन)तहसील क्षेत्र के ग्राम आनंद नगर में दिन बुधवार को मत्स्य पालन की नई तकनीकी एक्वा कल्चर सिस्टम का प्रदर्शन किया गया जिसमें डायरेक्टर कमल निरंजन ने एक्वा कल्चर सिस्टम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि मतस्य पालन इजराइल की टेक्नोलॉजी से अगर किया जाए तो थोड़ी सी जगह एवं कम पानी मे मछली पालन करके अच्छा उत्पादन किया जा सकता है जो बर्ष में दो बार तैयार हो जाता है जिसमें एक सौ रुपये प्रति किलो से लेकर एक हजार रुपये प्रति किलो तक कि मछलियां तैयार की जा सकतीं हैं और इस प्रोसिस में नुकसान का खतरा शून्य होता है और लागत बहुत कम आती है क्योंकि मछलियों को जो दाना दिया जाता है वह मछलियां खाकर जो बीट पैदा करतीं हैं उससे अमोनिया उतपन्न होती है जिसके कारण मछलियां मर जातीं है लेकिन इस प्रोसिस में उस अमोनिया को कनवर्ड करके कार्बोहाइड्रेड में बदल देते हैं जो मछलियां दुबारा ग्रहण कर लेतीं हैं इस तकनीकी से मछलियों का भोजन कम डालना पड़ता है और मछलियों के मरने की संभावना 99.9 परसेंट कम हो जाती है वहीं मत्स्य विभाग के संयुक्त निदेशक संजय शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना के अंतर्गत 50 टैंकों पर 50 लाख रुपये का ऋण देय है जिसमें 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है और ऐसे ही 25 टैंक पर 25 लाख रुपये और 7 टैंक पर साढ़े 7 लाख रुपये ऋण के रूप में सामान्य श्रेणी के लोगों को स्वीकृत करते हुए 40 प्रतिशत की छूट दी जाती है लेकिन महिलाओं एस सी एस टी श्रेणी के लोगों के लिए 60 प्रतिशत की छूट दी जाती है उपरोक्त प्रोजेक्ट के प्रदर्शन के दौरान प्रोजेक्ट को देखने के लिए संयुक्त निदेशक उत्तर प्रदेश संजय शुक्ला उप मत्स्य निदेशक झांसी चित्रकूट मण्डल ज्ञानेंद्र सिंह सी ई ओ सचिन श्रीवास्तव ग्राम आनंद नगर पहुंचे और प्रोजेक्ट की बारीकियों को देखते हुए योजनाओं के बारे विस्तार पूर्वक बताया इस दौरान प्रोजेक्टर धर्मेंद्र निरंजन मार्केट मैनेजर शिबम पटेल बिक्रम सिंह कुलदीप कृष्ण कुमार शिवराम अनिल शिवराम पटेल बिनोद बाबूजी नीतेश धीरेंद्र राम किशोर अरबिंद बबलू हमीर सिंह सहित तमाम ग्रामीणजन मौजूद रहे।

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, कोंच जालौन