चंदौली-थाना अलीनगर एवं सर्विलांस टीम चन्दौली द्वारा संयुक्त रूप से डीसीएम से बिहार प्रान्त को ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार,बरामद शराब की कीमत लाखों

थाना अलीनगर एवं सर्विलांस टीम चन्दौली द्वारा संयुक्त रूप से डीसीएम से बिहार प्रान्त को ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार,बरामद शराब की कीमत लाखों रूपए

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के आदेश अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सर्विलांस सेल एवं थाना अलीनगर के संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 9 फरवरी 2021 को नेशनल हाईवे स्थित चकिया चौराहे के पास चेकिंग के दौरान एक डीसीएम वाहन नंबर MH 48 AY 2751 से हरियाणा प्रांत के निर्मित विभिन्न विभिन्न ब्रांडों की 5388 बोतल अंग्रेजी शराब जो अन्य प्रांतों में बिक्री आपूर्ति हेतु प्रतिबंधित है जिसको तस्करी के माध्यम से बिहार प्रांत में आपूर्ति के लिए ले जाते समय रात्रि करीब 22:00 बजे बरामद किया गया एवं घटना में शामिल डीसीएम चालक को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध थाना अलीनगर पर मु0 अ0 सं0- 38/2021 धारा 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवं बरामद वाहन को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट मैसेज किया गया बरामद शराब कुल 3555 लीटर है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 32 लाख ₹32800 है।
गिरफ्तार किया गया अभियुक्त असम के जिला मोरीगांव के मिफिरभेटा थाना अंतर्गत आने वाले बारामास गांव निवासी इमरान अली का पुत्र अरमान हुसैन नामक व्यक्ति बताया गया है। जिसके खिलाफ पहले से ही वाराणसी में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें वाराणसी के रोहनिया थाने में मुकदमा अपराध संख्या 334/2020धारा- 307/420आईपीसी व 60/63EX act वहीं चंदौली जनपद के अलीनगर थाने में मु0 अ0 सं0-38/2021 धारा 60/63 act इत्यादि मामले दर्ज हैं।

*बरामद की गयी शराब*
इंप्रेइयनब्लू 50 पेटियों में कुल 2400 सीसी 180ml
2- इंपीरियल ब्लू 100 पेटी में कुल 24 सौ सीसी 375ml

3- इंपीरियल ब्लू 25 पेटी में कुल 300 बोतल 750ml
4- मैकडॉवेल100 पेटी में कुल 48 सौ सीसी 180 ml

5- मैकडॉवेल सौ पेटियों में कुल 24 सीसी 375ml
6- मैकडावेल्ड 74 पेटियों में कुल 888 बोतल 750 एम एल
7- एक डीसीएम वाहन

वही पूछताछ में युवक ने बताया कि वह विगत 5 वर्षों से हरियाणा से बिहार शराब तस्करी का कार्य करता है और इस दौरान वह जनपद बलिया से थाना रसड़ा एवं जनपद वाराणसी के थाना रोहनिया से शराब तस्करी के आरोप में माल सहित पकड़े जाने पर जेल जा चुका है अभी वह करीब 2 माह पूर्व जेल से छूटा है और जेल से छूटने के बाद कुछ दिन घर पर रहकर फिर शराब लेकर आ रहा था कि पकड़ा गया हर महीने वह दो से तीन लगा लेता है पहले एक ट्रिप में उसे ₹40000 मिल जाते थे किंतु जब से आज तक लग गया है तब से ₹25000 मिल जाते हैं।

वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह सर्विलांस प्रभारी चंदौली संतोष कुमार सिंह थाना प्रभारी अलीनगर रमेश यादव उप निरीक्षक अलीनगर ईश्वर चंद्र हेड कांस्टेबल अलीनगर संजय कुमार हेड कांस्टेबल थाना अलीनगर देवेंद्र सरोज सर्विलांस सेल चंदौली प्रेम प्रकाश यादव सर्विलांस सेल सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।