उपजिलाधिकारी कोंच व फूड इंस्पेक्टर ने खाद्य सामग्री के लिए नमूने,दुकानदारों में मचा हड़कंप

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

कोंच(जालौन)नगर के बाजार से उपभोक्ताओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए निरन्तर स्थानीय अधिकारों अपनी नजर बनाए हुए थे और आगे आने बाले त्योहारों को लेकर खाद्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारों राहुल शर्मा ने नगर के बाजारों में घूम घूमकर खधान्य बस्तुओं के नमूने लेकर जांच हेतु भेज दिए जिसमें मार्कण्डेस्वर तिराहा से दुकानदार जितेंद्र सराफा बाजार से गुल्ली इकडया और पसरट बाजार से मनोहर पंसारी की दुकानों से खाद्य नमूने एकत्रित करके जांच के लिए भेजे गए जैसे ही अधिकारियों की हलचल बाजार में दिखी तो दुकानदारों में हड़कम्प मच गया

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी