विद्युत ट्रांसफार्मर के चिपकने से अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत

राजसमन्द
माद । 8 फरवरी ( सुरेश सिंह रावत की रिर्पोट ) दिवेर थाना क्षेत्र के कुआथल पुलिस चौकी के केरपुरा रोड़ पर करंट लगने से बताई जा रही चोर की मौत विद्युत ट्रांसफर से ऑयल चोरी की बताई जा रही रविवार रात की घटना विद्युत ट्रांसफार्मर के चिपकने से हुई मौत चोर का शव देवगढ़ सीएससी के मोरचरी मे रखा । ग्रामीणो ने दिवेर थाना पुलिस व कुआथल चौकी से मय जाब्ता और विद्युत विभाग के कर्मचारी को सुचना दी ।पुलिस ने हुलिए के आधार पर चोर की तलाश वाटसप एवं सोसल मीडिया के जरिए तलाश शुरू की ।