चित्रकूट।।आजादी के बाद भी नही पहुॕची लाईट बिजली विभाग की क्रियाशीलता पर सवालिया निशान,खभे लगे है तार लगी है, विगत दो साल से विजली नही

आजादी के बाद भी नही पहुॕची लाईट बिजली विभाग की क्रियाशीलता पर सवालिया निशान,खभे लगे है तार लगी है, विगत दो साल से विजली नही

चित्रकूट जनपद के कर्वी विकासखंड के अंतर्गत भैसोंधा के तिवारी के पुरवा का मामला है ,आजादी के बाद आज भी बिजली नही पहुंच सकी ।
मामला कर्वी विकासखंड के भैसोंधा ग्राम पंचायत का है जहां के तीरथ तिवारी,राम प्रकाश,कल्लू,फुलवा,नाथू रैकवार आदि ग्राम वासियों ने बताया कि पुरवा में आजादी के बाद से-केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना
घर-घर बिजली घर-घर पानी, घर घर सड़क में से एक है लेकिन बिजली विभाग की उदासीनता के चलते आज भी भैंसोंधा ग्राम के तिवारी के पुरवा में मात्र ट्रांसफार्मर व 11,000 हाईटेंशन तार ही मात्र शोपीस ही लगे हैं उनमें करंट नहीं है |
इसी प्रकार बिजली विभाग को ग्रामवासियों ने दर्जनों प्रार्थना पत्रों के माध्यम से अपनी परेशानी से अवगत कराया पर अपनी नाकामी छिपाने के लिए बिजली विभाग केवल खानापूर्ति के नाम पर इस प्रकरण पर कोई कारगर पहल न कर गोल-मोल जवाब देता रहता है |पर आज तक तिवारी के पुरवा में बिजली नही पहुंचा पाया | तथा सिर्फ कागजी लीपापोती करते नजर आते हैं। ना तो बिजली विभाग ने इस पर कोई उचित कार्यवाही की और ना ही जिले के जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडे जी को ही मास्टर प्लान बना कर दिखाया कि किस कारण से बिजली पहुंचाने में असमर्थता आ रही है |
अब स्थानीय ग्रामीणों को ही जिलाधिकारी महोदय के दरबार में गुहार लगाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आता।