जालौन में 11000 हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवा मजदूर की दर्दनाक मौत,3 घायल

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल

जालौन के मुख्यालय उरई के कानपुर रोड पर एक निर्माणाधीन कार शोरूम में 11000 की लाइन से करंट लगने के कारण एक युवा मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 मजदूर घायल हो गए।
उरई मुख्यालय की फैक्ट्री एरिया के पास एक निर्माणाधीन कार शोरूम में आज उस समय हड़कंप मच गया जब लोहे की सीढ़ी 11000 की लाइन से टकरा जाने के कारण �एक युवा मजदूर सचिन सविता उम्र लगभग (29) पिता शिवा सविता निवासी इंदिरा नगर आवासीय कॉलोनी की करंट लगने से मौत हो गई जबकि राजेश और सुशील सहित कुल 3 मजदूर करंट लगने से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने सचिन सविता को मृत घोषित कर दिया और बाकी तीनों मजदूरों का अस्पताल परिसर में इलाज चल रहा है। मालूम हो कि उक्त कार शोरूम में निर्माण कार्य चल रहा है �यह चारों मजदूर 16 फुट ऊंची लोहे की नसेनी को लेकर शो रूम की लाइट फिटिंग का काम कर रहे थे कि अचानक लोहे की निशानी भारी होने के कारण झुक गई और 11000 की बिजली की लाइन से जाकर टकरा गई जिसके कारण युवा मजदूर सचिन सविता बुरी तरह झुलस गया बाकी तीनों मजदूर भी करंट लगने से झुलस गए इससे वहां हड़कंप मच गया आनन-फानन में चारों मजदूरों को मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने सचिन सविता को मृत घोषित कर दिया तथा बाकी तीनों मजदूरों का उपचार चल रहा है।

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल जालौन