आंजना बिलखी के पास आंखों में मिर्ची डालकर लूटपाट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार देवगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की बरामद की

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 2 फरवरी जिले के देवगढ थाना क्षेत्र के देवगढ रायपुर वाया कुंदवा पारडी मार्ग पर आंजना विलाखी गांव के पास आँख में मिर्ची डालकर पिस्टल की नोंक पर युवक के साथ लूटपाट के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।वही पांच आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है ।
देवगढ थाना प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि दिनांक 03.08.2020 को प्राथी समुन्द्र नाथ पिता मांगुनाथ योगी निवासी कल्लाखेड़ी थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा के साथ विलाखी गाव के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा आखों में मिर्ची डालकर उसके साथ मारपीट कर छीनाझपटी कर सोने की रकम व रुपये लूटकर मोके से फरार हो गए थे ।प्रार्थी देवगढ थाने पहुँच कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था ।पुलिस ने अनुशंधान के दौरन पूर्व में 5 अगस्त को पुलिस ने प्रकाश ,नीलेश मेवाड़ा कुलदीप ,सज्जन नाथ व दिनेश नाथ उर्फ बक्कसु नाथ को गिरफ्तार कर दिया गया था वही घटना में शरीक गोरधन नाथ घटना के बाद से ही लंबेसमय से फरार चल रहा था ।जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता वृताधिकारी के निर्देशन में उक्त अपराधी को टॉप टेन अपराधियों की श्रेणी में चयन कर थाना प्रभारी भवानी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्त गोरधन नाथ की तलाश शुरू की गई ।दिनांक 22 जनवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त अपने गांव आया हुआ है व वापस अहमदाबाद गुजरात जाने की फिराक में होने की जानकारी प्राप्त हुई ।थाने से टीम को रवाना किया गया तो अभियुक्त को बोराणा रायपुर जिला भीलवाड़ा बस स्टैंड पर बस में बैठने के लिए पहुचते ही पुलिस टीम द्वारा धर दबोचा एव थाने पर लाकर पूछताछ की ओर अभियुक्त गोवर्धन नाथ पुत्र सुगन नाथ जाती नाथ उर्म 27 साल निवासी जीती पुलिस थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा के घटना में शरीक होने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहाँ अभिरक्षा में भेजा गया। इस मामले में वांछित मुख्य आरोपी रमेश नाथ को पुलिस ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के खुमानपुरा चौराया से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक तथा वृताधिकारी के निर्देशन पर हुई कार्रवाई में मुख्य आरोपी रामेश्वर नाथ उर्फ रमेश नाथ की सरगर्मी से तलाश कर टॉप टेन में लिया गया मुखबिर से सूचना मिलने पर रामेश्वर नाथ उर्फ रमेश नाथ पुत्र हीरा नाथ जाति नाथ उम्र 23 साल निवासी आसन अलगवास पुलिस थाना करेड़ा जिला भीलवाड़ा आरोपी करेड़ा के आस पास आया हुआ है पर टीम ने जाल बिछाकर करेड़ा थाना के खुमानपुरा चौराहे पर दबिश दी जहां उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा पूछताछ की गई आरोपी से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल को बरामद किया है करवाई टीम में देवगढ़ थाना अधिकारी भवानी सिंह, खीवराज, शिव दर्शन सिंह, रामलाल का विशेष योगदान रहा ।