कल खुल जाएगा नगर परिषद प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा,8 राउंड में होगी 40 वार्डों की मतगणना 

प्रतापगढ़। जिला नगर परिषद चुनाव को लेकर मतदाताओं ने प्रत्यक्षियो का भाग ईवीएम मशीन में बंद कर दिया है । ओर प्रशासन ने ईवीएम पर पुलिस का पहरा लगा दिया है नगर परिषद के 40 वार्डो का भाग्य अब पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच है रविवार सुबह 9:00 बजे मतगणना शुरू होगी निर्वाचन विभाग की ओर से निकाय चुनाव मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है ।हाई सेकेंडरी स्कूल में 8 राउंड में मतगणना होगी इसके पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी उपखंड निर्वाचन अधिकारी शिवचरण शर्मा ने बताया कि नगर परिषद के 40 वार्डो के मतों की गणना हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में होगी यहां पर 9:00 बजे स्ट्रांग रूप से ईवीएम को निकाला जाएगा 8 चरणों में मतगणना होगी प्रत्येक राउंड में 5 वार्डों की ईवीएम को लाया जाएगा यहां पर प्रत्येक राउंड में 5 टेबल लगाई गई है 40 वार्डों की कुल 67 ईवीएम है। मतगणना के तुरंत बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी मतगणना के दौरान अनुमति प्राप्त व्यक्ति को ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा निर्वाचन विभाग की ओर से सुरक्षा के यहां पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

प्रत्यक्षियो का किया बाड़े बन्दी


प्रतापगढ़ नगर परिषद चुनावों में मतदान के बाद भाजपा खेमे में कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा का खौफ स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है ।भाजपा ने अपने सभी 40 उम्मीदवारों को विधायक रामलाल मीणा से बचाने के लिए अज्ञात स्थान पर भेज दिया है ।कहते हैं दूध का जला छाछ को भी फूंक फुंक कर पीता है ।उसी तरह प्रतापगढ़ में भाजपा भी नगर निकाय चुनाव में मतदान के बाद फूंक-फूंक कर कदम रख रही है । मतदान के बाद प्रशिक्षण के नाम पर अपने सभी उम्मीदवारों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। दरअसल हाल ही में हुए पंचायत राज चुनाव में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव में विधायक रामलाल मीणा ने भाजपा में जिस तरह से सेंधमारी की थी उससे भाजपा को प्रतापगढ़ पंचायत समिति प्रधान से हाथ धोना पड़ा था और जिला परिषद में भी उसके तीन सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की थी। इस सदमे से भाजपा अभी तक नहीं उबर पाई है ।ताजा झटकों से सबक लेते हुए भाजपा इस बार कोई भी जोखिम मोल नहीं लेना चाहती थी। इसी कारण नगर परिषद के सभी 40 वार्ड उम्मीदवारों को विधायक रामलाल मीणा और कांग्रेस के साए से बचाने के लिए मतदान समाप्ति के पश्चात सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है ।विधायक मीणा ने कहा है कि भाजपा को अपने स्वयं के उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं है ।भाजपा के कई उम्मीदवार उनके व्यक्तिगत संपर्क में है और कांग्रेस के कामकाज से खुश होकर समर्थन की बात कही है। इससे भाजपा खेमे में खासी बेचैनी है ।मीणा ने दावा किया कि वैसे भी नगर परिषद चुनाव में उनके सभी 40 उम्मीदवार जीतेंगे और सभापति व उपसभापति पद पर कांग्रेस का कब्जा होगा।