नगर परिषद चुनाव को जिला कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण,अब तक 14.32 प्रतिशत हुवा मतदान 

प्रतापगढ़ ।नगर परिषद चुनाव को लेकर सर्दी के सितम के चलते मतदान केंद्रों पर सुबह रुझान कम दिखा इधर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन में नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस जाप्ता नगर परिषद चुनाव प्रक्रिया पर नजर बनाया हुआ है इधर मतदाताओं का रुझान सर्दी के कारण कम ही दिखाएं दिया था जैसे जैसे सूरज की रोशनी बढ़ती गई जैसे-जैसे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइने बढ़ती�गई। इधर शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए नजर आए ओर कोविड-19को लेकर कई दिशा-निर्देश प्रदान किए ।जिले में नगर निकाय आम चुनाव 2021 के तहत जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रातः 10 बजे तक प्रतापगढ नगर परिषद में 14.32 प्रतिशत मतदान एवं छोटसादड़ी नगर पालिका में 18.76 प्रतिशत मतदान। कुल 16.54 प्रतिशत मतदान सम्पन्न। मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए जिलाकलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने मतदान करने आई बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र 100 वर्ष से भी ऊपर है जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने बुजुर्ग महिला से बातचीत की वही मतदान को लेकर काफी प्रशंसा की