टेंकर की चपेट में आने पर बालिका की मौत , टैंकर चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में विधायक पहुचे मोके पर 

प्रतापगढ़। शहर के समता चौक में एक साइकिल सवार बालिका को टैंकर मैं अपनी चपेट में ले लिया जिससे बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। बालिका की मौत के बाद मौके पर माहौल गरमा गया। सूचना परपुलिस मौके पर पहुंची व टैंकर चालक को हिरासत में लेकर टैंकर को जप्त कर लिया। थाना अधिकारी मदन लाल खटीक ने बताया कि सुबह समता चौक निवासी बालिका साइकिल पर आ रही थी इसी दौरान पीछे से आ रहे हैं टैंकर ने बालिका को चपेट में ले लिया। बालिका के पहिए के नीचे आ जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। पास ही पोलिंग बूथ होने के चलते बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा था। घटना होते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। इधर परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। मतदान वाले दिन हुए इस हादसे के बाद वार्ड के राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और दावेदार भी मृतक परिवार के यहांविधायक रामलाल मीणा मौके पर पहुंचकरसांत्वना व्यक्त की