मटर से भरे कट्टों की आड़ में शराब तस्करी करते बिछीवाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़े 2 अभियुक्त, 3 लाख 52 हजार की शराब व टेम्पो जब्त


डूंगरपुर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार की बिछीवाड़ा पुलिस ने करीब 3 लाख 52 हजार की शराब पकड़ी। थानाधिकारी रिजवान कान ने बताया कि मुखबिर सूचना पर रात करीब 12 बजे रतनपुर बोडर चौकी के सामने नाकेबन्दी करते हुए मटर से भरे कट्टों की आड़ में शराब तस्करी करते 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए। अभियुक्त के पास राजस्थान निर्मित रॉयल क्लासिक विस्की पाउच से भरे कुल 105 कार्टनो कीमत करीब 3 लाख 52 हजार की शराब जब्त कर एक वाहन टाटा लोडिंग टेम्पो को जब्त किया। पुलिस ने अभियुक्त श्रवण पुत्र मांगीलाल गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी खरनोट पुलिस थाना चारभुजा जिला राजसमंद तथा रोशन पुत्र गोपी लाल गुर्जर उम्र22 वर्ष निवासी गिटोरिया मरेडा खालसा पुलिस थाना चारभुजा जिला राजसमंद को गिरफ़्तार किया।थानाधिकारी रिजवान खान ने कहा शराब तस्करों द्वारा नए-नए तरीके अपनाए जा कर जरा तस्करी के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन बिछीवाड़ा थाना पुलिस की सतर्कता व मुखबिर तंत्र मजबूर होने से शराब तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रिजवान खान बिछीवाड़ा, हेड कानी गोविंद लाल,कानि रिपदुमन सिंह, संदीप कुमार, जितेंद्र, निवास,राजेश मौजूद थे।