चकिया- नगर में टूटा 71 साल की परंपरा का रिकॉर्ड, ध्वजारोहण के दौरान झंडे को नहीं दी गई सलामी

चकिया में टूटा 71 साल की परंपरा का रिकॉर्ड, ध्वजारोहण के दौरान झंडे को नहीं दी गई सलामी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- 26 जनवरी के अवसर पर जहां पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया जा रहा है और झंडे को सम्मान पूर्वक सलामी देकर ध्वजारोहण किया जा रहा है। लेकिन कहीं पर तो तिरंगे झंडे का अपमान करते हुए झंडे को बिना सलामी दिए ही ध्वजारोहण कर दिया जा रहा है।

कुछ ऐसा ही चकिया नगर में देखने को मिला है जहां की इससे पुलिस की भूल ना कह कर पुलिस की बड़ी लापरवाही कहे तो ज्यादा अच्छा होगा। नगर स्थित ऐतिहासिक मां काली मंदिर परिसर में 71 साल के परंपरा का रिकॉर्ड 26 जनवरी 2021 को टूटा है जहां बिना झंडे को पुलिस द्वारा सलामी दिए ही उप जिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया है। वही उपजिलाअधिकारी की लापरवाही सामने आई है। और एसडीएम ने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया और खुद बिना सलामी के हीं पहुंचकर झंडा फहराया खुद और र र और झंडा फहराने के 1 घंटे बाद पुलिसकर्मी पहुंचे तो ध्वजारोहण कर दिया गया था।