मनेंद्रगढ़ -व्यापारी अपनी तीसरी नजर का उपयोग करें .....सतर्क रहें सुरक्षित रहें ...पुलीस

मनेंद्रगढ़-पुलिस प्रशासन ने विगत दिनों क्षेत्र में हुई आपराधिक घटना को देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिसे व्यापारिक संगठनों को निर्दशित किया जिसमें मुख्यतः

*1- बिना नंबर प्लेट की टू व्हीलर गाड़ियों पर नजर रखा जाए एवं अपने प्रतिष्ठानों के सामने उन्हें पार्क ना होने दिया जाए।*

*2- दुकान के बाहर लगे कैमरे में से एक कैमरे कीदिशा रोड के तरफ अनिवार्य रूप से किया जाए।*

*3- दुकान के अंदर आने वाले पूरी तरह से चेहरे को कवर किए हुए व्यक्ति से सावधान रहते हुए उनके साथ सावधानी से व्यापारिक लेन-देन करें किसी भी प्रकार की शंका होने पर पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करें


बीते कुछ दिन पूर्व बैकुंठपुर में ज्वेलरी शॉप में हुई लूट की घटना को ध्यान में रखते हुए मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के व्यापारी संगठनो को बुलाकर समझाया गया सतर्क रहें और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे

*कर्ण कुमार ऊके
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस
मनेंद्रगढ़
*